क्रीक क्षेत्र से बीएसएफ ने पाकिस्तानी नौका को पकड़ा

 गुजरात के कच्छ जिले से लगे दलदली क्रीक क्षेत्र से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक और बड़ी पाकिस्तानी नौका को कल शाम पकड़ लिया।;

Update: 2018-02-25 11:44 GMT

भुज। गुजरात के कच्छ जिले से लगे दलदली क्रीक क्षेत्र से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक और बड़ी पाकिस्तानी नौका को कल शाम पकड़ लिया।

हालांकि इसमें से कुछ मछलियां और मछली पकड़ने के उपकरणों के अलावा और कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि कल शाम बीएसएफ की 108 वीं बटालियन की गश्ती नौकाओं ने नल क्रीक क्षेत्र से इस पाकिस्तानी नौका को पकड़ा पर इसमें सवार चार से पांच लोग निकटवर्ती सीमा के जरिये पाकिस्तान में भाग गये। इससे पहले गत 20 फरवरी को भी ऐसी ही एक नौका कोटवारी क्रीक क्षेत्र से पकड़ी गयी थी। ये दोनो नौकाएं आम तौर पर इस इलाके में पकड़ी जाने मछली पकड़ने वाली चीनी पंखे से बने मोटर वाली 25 गुणा चार फीट आकार की छोटी नौकाओं से खासी बड़ी हैं। 

Tags:    

Similar News