जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में बीएसएफ ने घुसपैठिए को पकड़ा
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नजदीक आरएसपुरा सैक्टर में साेमवार को भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठीये काे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पकड़ लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-08 02:41 GMT
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नजदीक आरएसपुरा सैक्टर में साेमवार को भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठीये काे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पकड़ लिया।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बीएसएफ ने शाम के समय नवा पिंड इलाके में लगी बाड़ के पास कुछ हरकत देखि जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे है घुसपैठियों को दबोच लिया।
बीएसएफ और पुलिस द्वारा पूछताछ के अनुसार, “ घुसपैठ करने वाले व्यक्ति की पहचान हुसैन फारूक और वह सिआलकोट का निवासी है।”