यूपी में बीएससी की छात्रा ने फेल होने पर लगाई फांसी
उत्तर प्रदेश में मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में बीएससी की एक छात्रा ने फेल होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-04 10:26 GMT
मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में बीएससी की एक छात्रा ने फेल होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मोहम्दाबाद गोहना कोतवाली इलाके के करहा बाजार निवासी दयाशंकर की 20 वर्षीय पुत्री गुड़िया बीएससी में पढ़ती थी। परीक्षा में फेल होने के कारण उसने कल शाम कमरे में लगे पंखे में फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
परिजन उसे फंदे से उतारकर एक निजी चिकित्सालय में ले गये लेकिन हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय छात्रा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया ।
गुड़िया का एक दिन पहले ही परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था । मामले की छानबीन की जा रही है।