ब्रायंट मेमोरियल सर्विस 24 फरवरी के लॉस एंजेलिस में
महान बास्केटबॉल खिलाड़ी दिवंगत कोबे ब्रायंट की याद में मेमोरियल सर्विस का आयोजन 24 फरवरी को लॉस एंजेलिस में किया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-07 13:55 GMT
वॉशिंगटन । महान बास्केटबॉल खिलाड़ी दिवंगत कोबे ब्रायंट की याद में मेमोरियल सर्विस का आयोजन 24 फरवरी को लॉस एंजेलिस में किया जाएगा। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इस सर्विस का आयोजन स्टेपल्स सेंटर में होगा।
कोबे और उनकी 13 साल की बेटी गियाना की 26 जनवरी को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी।
24 फरवरी को होने वाले मेमोरियल सर्विस को कोबे की उस जर्सी संख्या-24 से जोड़कर देखा जा रहा है, जो उन्होंने अपने करियर के उत्तरार्ध में पहना था। साथ ही गियाना की यूथ बास्केटबॉल टीम की जर्सी का नम्बर-2 था।