बड़ौली गांव ने शराब ठेका बंद कराने का उठाया बीड़ा

बड़ौली-प्रहलादपुर की ग्राम पंचायत ने गांव में चल रहे शराब के ठेके को बंद कराने का बीड़ा उठाया है।

Update: 2017-02-20 17:48 GMT

फरीदाबाद। बड़ौली-प्रहलादपुर की ग्राम पंचायत ने गांव में चल रहे शराब के ठेके को बंद कराने का बीड़ा उठाया है। गांव की सरपंच संतोष देवी और पंचायत सदस्यों ने शुक्रवार को आबकारी कराधान आयुक्त और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में शिकायत देकर ठेका बंद कराने की मांग की है। इससे पहले सरपंच संतोष देवी ने गांव में बैठक की, जिसमें पंचायत सदस्यों के अलावा गांव के लोग भी शामिल थे।

सरपंच ने कहा कि ग्राम पंचायत की आबादी के क्षेत्र में शराब का ठेका खुला हुआ है जिससे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। लोग शराब पीकर हुड़दंग करते हैं। शराब पीते लोगों को देखकर गांव की युवा पीढ़ी पर गलत असर पड़ रहा है। इस ठेके को बंद कराने के लिए ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव पास कर दिया।  

Tags:    

Similar News