ई-वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाएंगे बीआरपीएल और ईईएसएल

राजधानी दिल्ली में बैटरी से चलने वाले ई-वाहनों की चार्जिंग की समस्या को देखते हुए, बीआरपीएल और ईईएसएल ने एक समझौता किया है

Update: 2018-04-10 11:41 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बैटरी से चलने वाले ई-वाहनों की चार्जिंग की समस्या को देखते हुए, बीआरपीएल और ईईएसएल ने एक समझौता किया है। इसके तहत, दक्षिण और पश्चिम दिल्ली के इलाकों में बैटरी-चालित वाहनों के लिए नए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।

इन चार्जिंग स्टेशनों पर ई-रिक्शा तथा बैटरी से चलने वाली कारों व वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा। इस पहल से, ई-वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा, जिससे पर्यावरण प्रदूषण में कमी आएगी। बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड की इस साझा पहल के तहत, सौर ऊर्जा से चलने वाले वॉटर पंप भी विकसित किए जाएंगे।

ये पंप, ग्रिड की बिजली इस्तेमाल किए बगैर ही पानी को खींचने और उसे स्टोर करने में सक्षम होंगे, जिससे उपभोक्ता के बिजली बिल में कमी आएगी। उल्लेखनीय है कि इस समझौते के तहत, बिजली की भारी खपत करने वाले दिल्ली के 10 हजार कृषि पंपों को बदलकर उनकी जगह सोलर पंप लगाए जाएंगे।

इससे अगले तीन सालों में 120 मिलियन यूनिट बिजली की बचत होगी। इसके अलावा, बीआरपीएल और ईईएसएल मिलकर स्मार्ट मीटर्स विकसित करने पर भी काम करेंगी। बिजली को स्टोर करने के स्मार्ट विकल्पों को विकसित किया जाएगा और रूफटॉप सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी काम होगा। 

 

Tags:    

Similar News