ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार
राजस्थान के बारां जिले के छीपाबडौद उपखण्ड के भट्टगांव के पास पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-25 22:23 GMT
बारां। राजस्थान के बारां जिले के छीपाबडौद उपखण्ड के भट्टगांव के पास पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार हरनावदाशाहजी पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्कर सागर सिंह मीना को कल रात गिरफ्तार किया। तस्कर के पास से दस ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। तस्कर मध्यप्रदेश में गुना जिले के कुम्भराज थाना क्षेत्र में टगरियाकलां गांव का रहने वाला है। वह ब्राउन शुगर लेकर मध्यप्रदेश भागने की फिराक में था।
पुलिस ने बताया कि सागर को आज अदालत में पेश किया गया जहां उसे तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।