शराब के लिए रुपये नहीं देने से पर भाई ने की बहन की हत्या
झारखंड के दुमका जिले में मसानजोर थाना क्षेत्र के नूरईबथान गांव में शराब के लिए रुपये नहीं देने से नाराज छोटे भाई ने अपनी बहन की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-26 20:50 GMT
दुमका। झारखंड के दुमका जिले में मसानजोर थाना क्षेत्र के नूरईबथान गांव में शराब के लिए रुपये नहीं देने से नाराज छोटे भाई ने अपनी बहन की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने कहा कि बाबूधन हेम्ब्रम पिछले एक साल से अपनी बड़ी बहन लुखी हेम्ब्रम (45) के ससुराल नूरईबथान गांव में ही रह रहा था। बाबूधन से शराब पीने के लिए बहन से रुपये मांगे।
नहीं देने पर उसने लुखी की पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस बाबूधन की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।