भूमि विवाद मामले में भाई की गोली मारकर हत्या
बिहार में सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपाली गांव में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-22 12:21 GMT
सीवान। बिहार में सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपाली गांव में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रामपाली गांव निवासी सुखेदव भगत (45) का अपने चचेरा भाई विजय यादव के साथ भूमि के एक हिस्से को लेकर विवाद चल रहा था ।सुखदेव सुबह घर पर था तभी विजय अपने सहयोगियों के साथ पहुंचा और सुखदेव की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद विजय अपने सहयोगियों के साथ फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में सुखदेव के परिजनों के बयान पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।