बहन की शादी से पहले भाई की करंट से मौत
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में अपनी बहन की शादी में मंडप डालने के लिए लकड़ी की व्यवस्था करने गए एक युवक की करंट से मौत हो गई;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-18 14:47 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में अपनी बहन की शादी में मंडप डालने के लिए लकड़ी की व्यवस्था करने गए एक युवक की करंट से मौत हो गई। तेंदुआ थाना पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि ग्राम खरई निवासी नारायण जाटव (26) की चचेरी बहन की मंगलवार को शादी होनी थी।
कल शादी में मंडप डालने के लिए नारायण जामुन के पेड़ से लकड़ी तोड़ने गया था। इसी दौरान पेड़ के नीचे से निकल रही 33 केवी की लाइन की चपेट में आने से उसे करंट लग गया। पुलिस ने बताया कि पेड़ में फैला करंट इतना तेज था कि लगभग एक घंटे तक उसका शव पेड़ से उतारा नहीं जा सका।