तैराकी प्रतियोगिता में निमिषा को कांस्य
छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य प्रतिभा भी छिपी रहती है ......;
बिलासपुर। छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य प्रतिभा भी छिपी रहती है जिन्हें अवसर मिलने पर निखार आता है और बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य खेल गतिविधियों में शामिल होकर अपनी प्रतिभा को निखारते हैं और देश के लिए भविष्य के खिलाड़ी भी बनते हैं ।
इसी तारतम्य में 23 से 25 मई तक राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 2017 का आयोजन जैन इन्टरनेशनल स्कूल, सकरी में आयोजित किया गया जिसमें कुल 120 इवेन्ट्स में 1000 प्रतिभागी विभिन्न आयु वर्ग में हिस्सा लिए जिसमें जिसमें अंडर 10, अंडर12, अंडर 14, अंडर 16 आयु वर्ग बच्चों ने भाग लिया जिसमें एसईसीएल के पूर्व कार्मिक प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव जो कि वर्तमान में महानदी कोलफील्ड्स के ओरिएन्ट क्षेत्र में पदस्थ हैं की सुपुत्री कुमारी निमिषा श्रीवास्तव जो कि डीपीएस स्कूल बिलासपुर की कक्षा 7वीं में अध्ययनरत है ने अंडर 12 आयु वर्ग में 200 मीटर फ्रीस्टाईल, 4 ग 50 मीटर फ्रीस्टाईल रिले एवं 4 ग 50 मीटर मिडले रिले तीनों में कांस्य पदक जीतकर शहर का नाम रौशन किया है ।
निमिषा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं कोच को दिया है । निमिषा की इस सफलता पर बधाई ।