दिल्ली के विकास पर लगा ब्रेक, सड़क पर उतरेगी कांग्रेस - मुकेश गोयल
भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच चल रही राजनीतिक लड़ाई का खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है;
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच चल रही राजनीतिक लड़ाई का खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है। करीब ढाई महीने गुजरने के बाद भी जहां उत्तरी दिल्ली नगर निगम की महत्वपूर्ण समितियों का गठन नही हो पाया है। वहीं, इन समितियों के अभाव में तमाम विकास कार्य भी रुके पड़े हैं। अगर विकासकार्यों को मंजूरी देने से संबंधित कार्यवाही जल्द शुरू नहीं की गई तो कांग्रेस सड़को पर उतर कर आन्दोलन करेगी। उक्त बातें निगम में कांग्रेस दल के नेता मुकेश गोयल ने शुक्रवार को कहीं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में विकास कार्यो पर ब्रेक लग चुकी है। डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी जल जनित बीमारियां पैर पसार रही हैं। लेकिन दिल्ली सरकार और निगम सरकार जमकर राजनीति कर रहे हैं। जिसे कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। जल्द ही इन समितियों का गठन नहीं किया गया तो कांग्रेस इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।
श्री गोयल ने कहा कि समितियों का गठन न हो पाना निगम में सत्तारूढ़ भाजपा की नाकामी का नमूना है। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि समितियों के शीघ्र गठन का रास्ता साफ हो सके।
श्री गोयल ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि वह नव गठित वार्ड परिसीमन को मंजूरी देने के मामले में उदासीनता बरत रही है।
मुकेश गोयल ने कहा कि विशेष और तदर्थ समितियों के गठन भा.ज.पा. के अंदरुनी कलह ने रोक रखे हैं, जिसके चलते ढाई माह बाद भी विभिन्न महत्वपूर्ण समितियां गठित नहीं की जा सकी हैं। इन समितियों के गठन में सीमा निर्धारण विवाद का कोई हस्तक्षेप नहीं है फिर भी निगम के वो कामकाज भी रुके पड़े हैं जिन्हें विशेष और तदर्थ समितियों के माध्यम से संपन्न कराया जा सकता है।
गौरतलब है कि बीती 5 जून को नवगठित निगम की दूसरी बैठक मे विशेष एंव तदर्थ समितियों के गठन के संबंध मे प्रस्ताव पारित किया जा चुका है लेकिन इस प्रस्ताव पर अभीतक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।