कोरोना के चलते ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द

देश में बढ़ रहा कोरोना एक बार फिर से लोगों में दहशत पैदा कर रहा है;

Update: 2021-04-19 18:00 GMT

नई दिल्ली। देश में बढ़ रहा कोरोना एक बार फिर से लोगों में दहशत पैदा कर रहा है। लगातार बढ़ रहे कोरोना को मामलों के बीच आज सोमवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद् हो गया है। जी हां आज ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा अब रद्द हो गया है वो 26 अप्रैल को भारत आने वाले थे। 

आज सोमवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है  विदेश मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड स्थिति को देखते हुए 'आपसी सहमति से ये तय हुआ है कि जॉनसन अगले हफ्ते भारत नहीं आएंगे।' गौरतलब है कि गंभीर मुद्दों को को लेकर दोनों देशों के बीच में बैठक होने वाली थी जिसके लिए ब्रिटिश पीएम यहां आने वाले थे। खैर अब जब उनका दौरा रद्द हो गया है तब दोनों पक्ष आने वाले दिनों में भारत-यूके के बदले हुए रिश्तों के लिए योजना जारी करने को लेकर एक वर्चुअल बैठक करेंगे

गौरतलब है कि बोरिस जॉनसन पर अपना भारत दौरा रद्द करने का दबाव बना हुआ था। विपक्षी लेबर पार्टी भारत में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर जॉनसन से दौरा रद्द करने की मांग कर रही थी। भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना प्रकोप को देखते हुए अब देश से लेकर विदेश में भी भय का माहौल है। कई देश यहां से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध पहले ही लगा चुके हैं। 
 

Tags:    

Similar News