ब्रिटिश संसद में दूसरी बार ब्रेक्जिट योजना खारिज

टिश संसद ने मंगलवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री थेरेसा मे की ताजा ब्रेग्जिट योजना को 242 के मुकाबले 391 मतों से खारिज कर दिया;

Update: 2019-03-13 12:10 GMT

लंदन । ब्रिटिश संसद ने मंगलवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री थेरेसा मे की ताजा ब्रेग्जिट योजना को 242 के मुकाबले 391 मतों से खारिज कर दिया।

सुश्री मे ने संसद में दिए अपने बयान में कहा कि कल तथाकथित समझौता नहीं होने संबंधी मुद्दे पर बहस और वोट होगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह अत्यंत महत्व का मामला है।

 

Full View

Tags:    

Similar News