ब्रिटेन के रक्षा मंत्री माइकल ने थेरेसा मे को इस्तीफा साैंपा
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री माइकल फैलन ने अपने आचरण को पद के अनुरुप नहीं होने की बात स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री थेरेसा मे को कल अपना इस्तीफा साैंप दिया। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-02 11:38 GMT
लंदन। ब्रिटेन के रक्षा मंत्री माइकल फैलन ने अपने आचरण को पद के अनुरुप नहीं होने की बात स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री थेरेसा मे को कल अपना इस्तीफा साैंप दिया।
मे के कार्यालय से प्रकाशित फैलन के पत्र में स्वीकार किया गया है कि उनका आचरण पद के लिए आवश्यक उच्च मानक से नीचे गिर गया था। उन्होंने कहा,“हाल में सांसदों (संसद के सदस्य) के बारे में कई आरोप सामने आए हैं जिनमें से कुछ मेरे आचरण के बारे में भी शामिल हैं।
इनमें से कई गलत हैं, लेकिन मैं स्वीकार करता हूं कि पूर्व में मैं उच्च मानक से नीचे गिर चुका हूं जिसे हम सशस्त्र बलों के लिए अनिवार्य मानते हैं जिसका प्रतिनिधित्व करने का मुझे सम्मान हासिल है।”