पहले रोटी, कपड़ा,मकान दो, नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी बाद में लाओ

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि वह पहले लोगों को रोटी,कपड़ा और मकान दे और बाद में नागरिकता संशोधन विधेयक लागू करे;

Update: 2019-12-10 02:20 GMT

खड़गपुर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने सोमवार को केन्द्र सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि वह पहले लोगों को रोटी, कपड़ा और मकान दे और बाद में नागरिकता संशोधन विधेयक लागू करें।

सुश्री बनर्जी ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले में लोगों को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार से देश को विभाजित नहीं करने का आग्रह किया।

सुश्री बनर्जी ने कहा,“ हम किसी को भी देश से भेजे जाने को अनुमति नहीं देंगे, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) नहीं चाहिए, कोई विभाजन नहीं, देश को बांटने तथा राज करने की नीति नहीं चाहिए। नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। हम सब नागरिक हैं और मतदान करते हैं। हम सभी के पास राशन कार्ड हैैं और स्कूली सर्टिफिकेट हैं।”

Full View

Tags:    

Similar News