सर्राफा बाजार में सोना 20 रुपये चमका,चाँदी में 50 रुपये सुधार

वराती माँग में मामूली सुधार से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 20 रुपये चमककर 30,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया;

Update: 2018-01-20 16:09 GMT

नयी दिल्ली । जेवराती माँग में मामूली सुधार से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 20 रुपये चमककर 30,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। चाँदी भी 50 रुपये के सुधार के साथ 39,900 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में शुक्रवार को पीली धातु में आयी तेजी से भी स्थानीय स्तर पर सोने को समर्थन मिला। सप्ताहांत पर विदेशों में सोना हाजिर चार डॉलर की मजबूती के साथ 1,331.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.70 डॉलर की बढ़त में 1,335.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

 वैश्विक स्तर पर चाँदी हाजिर 0.10 डॉलर चमककर 16.99 डॉलर प्रति औंस पर रही।

 

Tags:    

Similar News