चीन के सामने पुनरुत्थान का उज्‍जवल भविष्य : उपराष्ट्रपति

चीनी उपराष्ट्रपति वांग छीशान ने कहा है कि नए चीन की स्थापना के बाद चीनी लोगों ने भरसक प्रयास के बाद पर्याप्त खाने और पहनने की कमी से समग्र तौर पर खुशहाल समाज में पहुंचने का बड़ा परिवर्तन किया है

Update: 2019-07-08 22:59 GMT

बीजिंग। चीनी उपराष्ट्रपति वांग छीशान ने कहा है कि नए चीन की स्थापना के बाद चीनी लोगों ने भरसक प्रयास के बाद पर्याप्त खाने और पहनने की कमी से समग्र तौर पर खुशहाल समाज में पहुंचने का बड़ा परिवर्तन किया है। चीनी राष्ट्र के सामने महान पुनरुत्थान का उज्‍जवल भविष्य आ रहा है। चीन की राजधानी पेइचिंग स्थित छिंगहुआ विश्वविद्यालय में आयोजित 'अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था स्थिर बनाए : समान जिम्मेदार, संयुक्त शासन और साझा लाभ' विषय पर आठवां विश्व शांति मंच के उद्घाटन समारोह में वांग छीशान ने कहा कि नए चीन की स्थापना के बाद चीनी लोगों ने भरसक प्रयास के बाद पर्याप्त खाने और पहनने की कमी से समग्र तौर पर खुशहाल समाज में पहुंचने का बड़ा परिवर्तन किया है। 

उन्होंने कहा कि "चीन का विकास दुनिया से अलग नहीं हो सकता, जबकि दुनिया का विकास भी चीन पर निर्भर रहता है। चीन हमेशा से शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर दृढ़ता से आगे चलता है। वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था में हुए सुधार के मद्देनजर चीन नए प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों और मानव समुदाय के साझे भविष्य का निर्माण करने का पक्ष रखता है और बहुपक्षीय आधार की रक्षा करता है।"

उन्होंने कहा कि "चीन विभिन्न देशों से शांतिपूर्ण विकास के विचार पर कायम रहते हुए दृढ़ता से आर्थिक वैश्वीकरण को बढ़ाने की अपील करता है, ताकि और न्यायपूर्ण, उचित, स्थिर और कारगर अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था की स्थापना हो सके।"

Full View

Tags:    

Similar News