दुल्हन गहने लेकर फरार

रियाणा के जींद जिले के नरवाना में एक युवक को शादी करानी बहुत मंहगी पड़ गई क्याेंकि शादी के चार दिन के बाद ही उसकी दुल्हन 95 हजार रुपये नगदी तथा लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गई;

Update: 2017-06-20 17:05 GMT

जींद। हरियाणा के जींद जिले के नरवाना में एक युवक को शादी करानी बहुत मंहगी पड़ गई क्याेंकि शादी के चार दिन के बाद ही उसकी दुल्हन 95 हजार रुपये नगदी तथा लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गई।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवक रमेश ने बताया कि मोहल्ले के ही एक व्यक्ति रणधीर ने उसकी करनाल के एक कथित गरीब परिवार की युवती पूजा से शादी कराई थी।

गत 18 मई को शादी की रस्में हो गईं तथा पूजा चार दिन तक ससुराल में रही।

शादी पंजीकरण कराने के लिये 22 मई को करनाल जाना था जिस पर उसे 95 हजार रुपये की नगदी देने के अलावा सभी जेवरात भी पहनाये गये।

लेकिन अदालत पहुंचने पर पूजा अपने एक साथी संजय और रणधीर के साथ चकमा देकर गायब हो गई।
पुलिस ने रमेश की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News