एफ एंड ओ में छोटे निवेशकों की लूट पर चुप क्यों रही सेबी : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा “हर मामले में साफ दिख रहा है-मोदी सरकार अमीरों को और अमीर बना रही है, और आम निवेशकों को बर्बादी के कगार पर धकेल दिया है;
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज कहा कि उन्होंने फ्यूचर्स और ऑप्शंस-एफएंडओ में चल रहे खेल को लेकर पहले ही संकेत दे दिये थे लेकिन इस मामले में कोई ध्यान नहीं दिया गया और इसी का परिणाम रहा कि इस बाजार में छोटे निवेशकों को पनपने नहीं दिया और उनकी कमाई पर बड़े निवेशक मौज करते रहे।
उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा घाेटाला है जो लम्बे समय से चल रहा है और इस खेल में बड़ी हेराफेरी की बात करने वाली प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड-सेबी ने पहले इस पर कभी ध्यान नहीं दिया। कमाल यह है कि पांच वर्ष में एफ एंड ओ का कारोबार 45 गुना बढ़ा है छोटे निवेशकों को लाखों करोड़ रुपए गंवाने पड़े हैं।
मैंने 2024 में साफ कहा था - F&O बाज़ार 'बड़े खिलाड़ियों' का खेल बन चुका है, और छोटे निवेशकों की जेब लगातार कट रही है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 7, 2025
अब SEBI खुद मान रहा है कि Jane Street ने हज़ारों करोड़ की manipulation की।
SEBI इतने समय तक चुप क्यों रही?
मोदी सरकार किसके इशारे पर आंखें मूंदे बैठी थी?
और… https://t.co/JTvqWvyw6z
राहुल ने कहा “मैंने 2024 में साफ कहा था फ्यूचर्स और ऑप्शंस-एफ एंड ओ बाज़ार 'बड़े खिलाड़ियों' का खेल बन चुका है, और छोटे निवेशकों की जेब लगातार कट रही है। अब सेबी खुद मान रहा है कि जेन स्ट्रीट ने हज़ारों करोड़ की हेराफेरी की है।”
उन्होंने सवाल किया कि जब सेबी को सब कुछ पता था तो वह इतने समय तक चुप क्यों रही। उन्होंने यह भी पूछा कि जब यह सब कुछ हो रहा था तो मोदी सरकार किसके इशारे पर आंखें मूंदे बैठी थी। कितने बड़े शार्क अब भी रिटेल इन्वेस्टर्स को शॉर्ट कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा “हर मामले में साफ दिख रहा है-मोदी सरकार अमीरों को और अमीर बना रही है, और आम निवेशकों को बर्बादी के कगार पर धकेल दिया है। अनियंत्रित एफ एंड ओ ट्रेडिंग 5 साल में 45 गुना बढ़ गई है। और 90 प्रतिशत छोटे निवेशकों ने तीन साल में 1.8 लाख करोड़ रुपए गंवाए हैं। सेबी को तथाकथित ‘बड़े खिलाड़ियों’ के नाम उजागर करने चाहिए जो उनके खर्च पर खूब पैसा कमा रहे हैं।”