पाकिस्तान को चार भागों में तोड़ दो : सुब्रमण्यम

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान को चार क्षेत्रों सिंध, बलूचिस्तान, पखतून और पश्चिमी पाकिस्तान में विभाजित कर दिया जाना चाहिए;

Update: 2018-09-30 21:39 GMT

अगरतला। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान को चार क्षेत्रों सिंध, बलूचिस्तान, पखतून और पश्चिमी पाकिस्तान में विभाजित कर दिया जाना चाहिए और पहले तीन हिस्सों को भारत कौ सौंप दिया जाना चाहिए। एक सेमिनार में शिरकत कर रहे राज्यसभा सदस्य ने कहा, "भारत-पाकिस्तान झगड़े का यही एकमात्र समाधान है।"

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान को एक चपरासी करार देते हुए स्वामी ने कहा कि सेना, इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) और आतंकियों द्वारा पाकिस्तान को चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ होने वाला है।

Full View

Tags:    

Similar News