मकान का ताला तोड़ कर घर मे चोरी

मसूरी जेल चौकी क्षेत्र की आकाश नगर कॉलोनी के शिवाजीपुरम में मकान के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों की चोरी कर ली। चोरों ने मकान से 10 हजार रुपए, एलसीडी, जेवर व बर्तन पर हाथ साफ कर दिया;

Update: 2017-07-17 17:59 GMT

गाजियाबाद। मसूरी जेल चौकी क्षेत्र की आकाश नगर कॉलोनी के शिवाजीपुरम में मकान के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों की चोरी कर ली।

चोरों ने मकान से 10 हजार रुपए, एलसीडी, जेवर व बर्तन पर हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। घटना मसूरी थाना क्षेत्र की है।

शिवाजी पुरम निवासी जावेद मलिक परिवार के साथ दिल्ली एक शादी समारोह में गया हुआ था।

घर में मौजूद 70 वर्षीय महिला पड़ोस में रह रहे एक रिश्तेदार के घर जाकर सो गई थी।

इस दौरान चोरों ने मकान के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

रविवार सुबह नौ बजे जब 70 वर्षीय महिला अपने घर लौटी। तो उसने घर में लगे अंदर और बाहर के ताले टूटे हुए देखे।

उसने तत्काल ही पड़ोसियों तथा बेटे बहु को बुलाया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच की।

Tags:    

Similar News