ब्राजील के मिडफील्डर गोंसाल्वेस जुड़े जमशेदपुर एफसी के साथ
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की नई फ्रेंचाइजी जमेशदपुर एफसी ने लीग के आगामी चौथे संस्करण के लिए ब्राजील के मिडफील्डर त्रिनदादे मैथ्यूज गोंसाल्वेस के साथ करार किया है;
कोलकाता। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की नई फ्रेंचाइजी जमेशदपुर एफसी ने लीग के आगामी चौथे संस्करण के लिए ब्राजील के मिडफील्डर त्रिनदादे मैथ्यूज गोंसाल्वेस के साथ करार किया है। क्लब ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
त्रिनदादे ने अपने करियर की शुरुआत फ्लेमेंगो की यूथ अकादमी से की थी। वह पिछले सीजन में एफसी गोवा के साथ रहे थे।
त्रिनदादे ने एक बयान में कहा, "मैं जमेशदपुर एफसी के साथ जुड़ कर काफी खुश हूं। फ्लेमेंगो अकादमी से यहां आने के बाद मैं घर जैसा महसूस कर रहा हूं। मैं अपनी टीम के मुख्य कोच स्टीव कोपेल के साथ काम करने को लेकर तैयार हूं। मेरे दिल में उनके लिए एक कोच और एक खिलाड़ी के तौर पर काफी सम्मान है।"
कोपेल ने कहा, "त्रिनदादे एक युवा लेकिन हरफनमौला खिलाड़ी हैं। वह जमेशदपुर एफसी के प्रशंसकों को काफी पसंद आएंगे। मैं उनके साथ काम करने को लकेर उत्साहित हूं।"