ब्राजील फुटबॉल टीम में चोटिल सेंड्रो का स्थान लेंगे युवा खिलाड़ी इस्माइली

 ब्राजील फुटबाल टीम के कोच तिते ने रूस और जर्मनी के खिलाफ खेले जाने वाले दोस्ताना मैचों के लिए शख्तार डोनेत्स्क के लेफ्ट-बैक इस्माइली को टीम में शामिल किया है;

Update: 2018-03-21 17:06 GMT

रियो डी जनेरियो।  ब्राजील फुटबाल टीम के कोच तिते ने रूस और जर्मनी के खिलाफ खेले जाने वाले दोस्ताना मैचों के लिए शख्तार डोनेत्स्क के लेफ्ट-बैक इस्माइली को टीम में शामिल किया है। 28 वर्षीय इस्माइली को टीम में जुवेंतस के चोटिल डिफेंडर एलेक्स सेंड्रो की जगह लिया गया है। ब्राजील फुटबाल परिसंघ ने इसकी जानकारी दी। 

सेंड्रो को मॉस्को में सेलेकाओ के साथ प्रशिक्षण के दौरान जांघ में चोट की समस्या हुई है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेंड्रो को पिछले सप्ताह एटलेटिको मेड्रिड के फेलिपे लुइस के स्थान पर ब्राजील टीम में शामिल किया गया था। लुइस पैर में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। 

ब्राजील का सामाना पहले दोस्ताना मैच में 23 मार्च को रूस से होगा। इसके चार दिन बाद उसकी भिड़ंत जर्मनी से होगी। 

तिते के लिए यह दो मैच विश्व कप से पहले अपने खिलाड़ियों को परखने का आखिरी मौका हैं। रूस में विश्व कप की शुरुआत 14 जून को होगी और समापन 15 जुलाई को होगा। 
 

Tags:    

Similar News