ब्राजील बांध हादसे में मरने वालों की संख्या 58 ,305 लोग लापता​​​​​​​

ब्राजील के दक्षिण पूर्व में स्थित मिनास गेराइस प्रांत में बांध टूटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 हो गयी;

Update: 2019-01-28 14:21 GMT

ब्रासीलिया । ब्राजील के दक्षिण पूर्व में स्थित मिनास गेराइस प्रांत में बांध टूटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 हो गयी है आैर लगभग 305 लोग लापता हैं। 

मिनास गेराइस प्रांत की आपात सेवा ने सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। आपात सेवा ने बताया कि 19 मृतकों की पहचान कर ली गयी है।

देश की सबसे बड़ी खनन कंपनी ब्राजिलियन माइनिंग कॉरपोरेशन वेले का यह बांध शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार अपराह्न एक बजे के बाद टूटा। ब्राजील की पर्यावरण संरक्षण एजेंसी ने वेले कंपनी पर 6.65 करोड़ डॉलर का शुरुआती जुर्माना लगाया है।

वेले कंपनी के आंकड़ों के अनुसार आपदा प्रभावित क्षेत्र में बांध टूटने के समय 427 लोग मौजूद थे।
 

Full View

Tags:    

Similar News