बॉयज लॉकर रुम मामले की जांच में आई तेजी, 10 संदिग्धों की पहचान, कई मोबाइल जब्त

बॉयज लॉकर रुम आपत्तिजनक चैट मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज करते ही मामले की जांच साइबर सेल (सीपैड)के हवाले कर दी है;

Update: 2020-05-05 23:48 GMT

नई दिल्ली। बॉयज लॉकर रुम आपत्तिजनक चैट मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज करते ही मामले की जांच साइबर सेल (सीपैड)के हवाले कर दी है। मंगलवार शाम को दिल्ली पुलिस ने माना कि, इस मामले में अब तक 10 संदिग्धों की पहचान हो चुकी है। इनमें बालिग और नाबालिग दोनो ही श्रेणी के आरोपी हैं। मंगलवार शाम दिल्ली पुलिस मुख्यालय से जारी अधिकृत बयान के मुताबिक, "नाबालिग आरोपियों के खिलाफ जांच जुवीनाइल जस्टिस कानून के तहत की जा रही है। जबकि बालिग आरोपियों के खिलाफ आईपीसी कानून के हिसाब से कार्यवाही की जा रही है। अब तक जिन 10 संदिग्ध आरोपियों के बारे में पता चला है, उनसे पूछताछ चल रही है। साथ ही इस मामले में अब तक हुई जांच के दौरान 10 मोबाइल फोन व अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त कर ली गयी है।"

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि, इंस्टाग्राम से भी इस आपत्तिजनक सामग्री से संबंधित तमाम सबूत मांगे हैं। यह तमाम सबूत इंस्टाग्राम ने दिल्ली पुलिस को देने की हामी भरी है।

Full View

Tags:    

Similar News