महिला के अपहरण के मामले में प्रेमी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक महिला के अपहरण के मामले में उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2019-08-20 01:14 GMT

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक महिला के अपहरण के मामले में उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल शाम रिंकी यादव अपने मायके से पति श्रवण यादव के साथ मोटरसायकल से अपने घर उचेहरा थाना क्षेत्र के खोह गांव के लिये जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में महिला के प्रेमी देवेन्द्र यादव ने अपने एक मित्र के साथ मिलकर देशी बंदूक का डर दिखाकर उसका अपहरण कर लिया। इस घटना की शिकायत महिला के पति ने थाने में दर्ज करायी। इसके बाद पुलिस ने आज उचेहरा के बाबूपुर गांव के पास महिला को उसके प्रेमी के साथ मोटरसायकल से जाते समय गिरफ्तार कर लिया, जबकि इस घटना में सहयोगी मित्र की तलाश की जा रही है।

इस मामले में पुलिस ने देवेन्द्र के पास से देशी बंदूक और एक कारतूस बरामद किया है।

Full View

Tags:    

Similar News