सतना में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, यातायात हुआ प्रभावित
मध्य प्रदेश के सतना जिले में सीमेंट से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है;
जबलपुर। मध्य प्रदेश के सतना जिले में सीमेंट से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। हादसे में हालांकि, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
#SpotVisuals 24 bogies of a goods train derailed in Satna, Railway has started reconstruction of the track #MadhyaPradesh pic.twitter.com/7xzKkKJyyx
More #visuals from Satna where 24 bogies of a goods train derailed #MadhyaPradesh pic.twitter.com/eZu1Ob6CAs
पश्चिम मध्य क्षेत्र (डब्लूसीआर) की जनसंपर्क अधिकारी गुंजन गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार रात को सीमेंट से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे सतना यार्ड में पटरी से उतर जाने के कारण यातायात बाधित हुआ है। कुछ गाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, सीमेंट से भरी मालगाड़ी की दो बोगी मुख्तार रेल्वे क्रॉसिंग के करीब पटरी से उतरने के कारण कई मीटर लम्बी पटरी भी उखड़ गई है।
इसके चलते सतना-रीवा रेल खंड पर यातायात प्रभावित हुआ है। कई गाड़ियों के रूट में भी बदलाव किया गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पटरियों का सुधार कार्य चल रहा है।