गेंदबाजों ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है: अजिंक्य रहाणे
पूर्व आईपीएल चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली जीत के बाद अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है;
जयपुर। पूर्व आईपीएल चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली जीत के बाद अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है। राजस्थान ने मंगलवार को अपने घर सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब को 15 रनों से मात देकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है।
रहाणे ने मैच के बाद कहा, "वास्तव में इस जीत से बहुत खुश हूं। मैंने सोचा कि 160 का स्कोर अच्छा था, लेकिन विकेट धीमी थी। जोस बटलर का शुक्रिया जिन्होंने हमें अच्छी शुरुआत दी। 158 का पीछा करना आसान था लेकिन इसके लिए हमें अपने गेंदबाजों की तारीफ करनी चाहिए जिन्होंने शुरुआती 2-3 विकेट निकाले।"
पंजाब ने पहले गेंदबाजी करते हुए जोस बटलर (82) की अर्धशतकीय पारी के बाद भी राजस्थान को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 158 रनों पर सीमित कर दिया था। जवाब में राजस्थान ने पंजाब को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 147 रनों पर ही रोक दिया।
कप्तान ने कहा, "हमारा मकसद विकेट हासिल करना और दबाव बनाना था। गौतम और ईश सोढी ने अच्छी गेंदबाजी की। यह जरूरी है कि हम जीत का आंनद लें और आगे बढ़ें। उनादकट की कटर धीमी विकेट पर काफी लाभदायक होती है।"
उन्होंने कहा, "कभी-कभी आप चार ओवरों में 40 रन दे देते हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि आप विकेट के बारे में सोचते हैं। सच कहूं तो टॉस के समय मैं दुविधा में था लेकिन मैंने सोचा कि एक लक्ष्य निर्धारित करना महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह करो या मरो वाला मुकाबला था। इसमें हमारे लिए जीत काफी अहम थी।"