पुलिस क्वार्टर की फेंसिंग तार हटाकर बनाई जाएंगी बाउंड्रीवाल

नगर के सबसे व्यस्ततम चौक को सवारने के संदर्भ में अपना प्रस्ताव रखा प्रस्ताव को देख कर जिला पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला ने भी तत्काल सहमति प्रदान कर दी;

Update: 2018-12-21 16:02 GMT

बालोद। फौव्वारा चौक पर स्थित  पुलिस क्वार्टर की सुरक्षा को लेकर चारों तरफ से फेंसिंग तार लगाई गई थी। जिसको लेकर  विगत दिनों नगर  पालिका अध्यक्ष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर थाना प्रभारी राम किंकर यादव सहित अनेक लोगों ने मौके का निरीक्षण किया। तथा तार हटाकर वहां भव्य एवं आकर्षक बाउंड्रीवाल बनाए जाने के साथ साथ भारतीय संस्कृति को जीवंत करने वाले चित्र बनाए जाएंगे। ताकि नगर की खूबसूरती पर चारचांद लग सके ।

ज्ञात हो कि सरकार के बदलते ही मानो बालोद जिले को विकास के पंख लग गए हो। बालोद जिले के तीनों ही सीटों पर कांग्रेस का वर्चस्व होने के कारण मानो यहां विकास का स्वरूप बदल गया हो जैसे ही सरकार बदली तो वैसे ही कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा नए जोश और नई उमंग के साथ बालोद शहर की तस्वीर बदलने में आमादा हो गए हो लगातार रुके हुए विकास कार्यों को गति देने के साथ ही उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर फौव्वारा चौक पर स्थित तार को हटाने के साथ ही सभी क्वार्टर को सुरक्षित एवं फौव्वारा चौक के साथ साथ नगर के सबसे व्यस्ततम चौक को सवारने के संदर्भ में अपना प्रस्ताव रखा प्रस्ताव को देख कर जिला पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला ने भी तत्काल सहमति प्रदान कर दी जिसके उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे.आर.ठाकुर के साथ साथ जिम्मेदार अफसर तथा विकास चोपड़ा के साथ साथ नगरपालिका अमले ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया बालोद जिले के साथ साथ राज्य भर में कांग्रेस के बहुमत आने के बाद से ही नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा बालोद की तस्वीर बदलने के लिए जुड़ गए हैं सुबह 7 बजे से ही लगातार उठ कर नगर भ्रमण करने के साथ ही पुराने रुके हुए कार्यों की सूची तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं ताकि बालोद नगर को एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जा सके।

Full View


 

Tags:    

Similar News