रेल पटरी पर बोल्डर रखने वालों का नहीं लगा सुराग

बिलासपुर रेल मंडल के खोंगसरा-टेंगनमाड़ा के बीच ट्रेन लाइन पर भारी भरकम बोल्डर व रेत से भरी बोरी रखने वाले का पता नहीं चल पाया है। पेंड्रा आरपीएफ पूरे समय घटनास्थल के आसपास जांच कर रही।;

Update: 2017-03-28 16:07 GMT

बिलासपुर।  बिलासपुर रेल मंडल के खोंगसरा-टेंगनमाड़ा के बीच ट्रेन लाइन पर भारी भरकम बोल्डर व रेत से भरी बोरी रखने वाले का पता नहीं चल पाया है। पेंड्रा आरपीएफ पूरे समय घटनास्थल के आसपास जांच कर रही। स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई। वहीं घटना की सूचना के बाद मुख्यालय से पहुंची आरपीएफ की टीम को भी जांच में कोई सुराग नहीं मिला।

शुक्रवार शाम खोंगसरा-टेंगनमाड़ा के बीच रूट किलोमीटर 776 में रेल लाइन के ऊपर कुछ लोगों ने चार-पांच बड़े बोल्डर और रेत से भरी बोरी रखी दी थी। शाम 7.30 पर पेंड्रा की ओर से मालागाड़ी लेकर आ रहे चालक धुरंधर राम ने दूर से लाइन के ऊपर रखी बोरी को देख लिया। उसने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। 
गति तेज होने से ट्रेन बोल्डर से टकराते हुए आगे बढ़ गई। चालक ने लाइन पर बोल्डर रखे जाने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने पीडब्ल्यूआई को इसकी सूचना दी। साथ ही मौके पर कर्मचारियों को भेजा

गया। उन्होंने पाया कि बोल्डर व रेत की बोरी के अलावा लाइन के ऊपर बांस भी रखा गया था। इस घटना के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया। इधर मुख्यालय को खबर मिलने के बाद आरपीएफ की टीम को मौके के लिए रवाना किया। देर रात पहुंचने के बाद टीम ने जांच की। पूरी रात निरीक्षण के बाद भी किसी तरह का सुराग नहीं मिला। इसके बाद टीम खाली हाथ लौट आई। घटनास्थल पेंड्रा आरपीएफ पोस्ट के अंतर्गत है। इसलिए पोस्ट स्टॉप भी शनिवार सुबह से लेकर शाम तक जांच में जुटी रही। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ भी की गई।

Tags:    

Similar News