सामूहिक दुष्कर्म के दोनों आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के थाना सिहावा में एक युवती का रास्ता रोककर दुष्कर्म करने एवं धमकी देने के आरोप में दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-20 17:17 GMT
धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के थाना सिहावा में एक युवती का रास्ता रोककर दुष्कर्म करने एवं धमकी देने के आरोप में दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 5 जून को सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती का रास्ता रोककर दो युवकों ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के बाद धमकी दी थी। दो दिन पहले सिहावा थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज करायी गयी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी खेमलाल साहू और सूरज ध्रुव कल गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।