समूहों के नाम पर कर्ज लेकर हड़प लिया
शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए महिलाओं का स्व सहायता समूह गठित कराने के बाद उन्हें बैंक से लोन दिलाकर एक व्यक्ति ने सारे रूपये अपने पास रख लिये;
कोरबा। शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए महिलाओं का स्व सहायता समूह गठित कराने के बाद उन्हें बैंक से लोन दिलाकर एक व्यक्ति ने सारे रूपये अपने पास रख लिये। वह न तो कर्ज के किश्त अदा कर रहा है और न ही रूपये लौटा रहा, बल्कि महिलाओं के खिलाफ ही थाना में शिकायत दर्ज करा दी। दूसरी ओर बैंक द्वारा किश्त पटाने के लिए महिलाओं पर ही दबाव बनाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा थानांतर्गत बलगी निवासी हेतराम अहिरवार नामक व्यक्ति ने बलगी की महिलाओं को वित्तीय लाभ का सब्जबाग दिखाकर 4 अलग-अलग स्व सहायता समूह का गठन कराया। इसके बाद हेमंत ने झांसे में लेकर बैंकों से समूहों के नाम पर लोन निकलवाया।
समूह के खाता में जमा पूरी राशि का आहरण कराकर एवं बैंक के किश्त का भुगतान खुद करने की बात कहकर व उक्त राशि के एवज मेें मिलने वाले ब्याज को समूह की महिलाओं को सौंपने का झांसा दिया। ग्रामीण महिलायें उसके झांसे में आ गयी और चारों समूहों से हेतराम ने लगभग 9 लाख 96 हजार रूपये हड़प लिया।
उसने बैंक में किश्त भी जमा नहीं किया, जब बैंक प्रबंधन ने किश्त भुगतान के लिए समूह की महिलाओं को बैंक तलब किया तब इसकी जानकारी हुई। महिलाओं ने हेतराम से कर्ज चुकाने कहा तो उसने पैसा लेने से ही इनकार कर दिया।
महिलाएं लगातार हेतराम पर रूपये वापसी का दबाव बनाती रहीं तब हेतराम ने महिलाओं के खिलाफ ही थाना में आपराधिक मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ अपराध पंजिबंद्ध कर लिया। आज कटघोरा एसडीएम से शिकायत करने पहुंची समूह की सदस्यों ने बताया कि बड़ी मुश्किल से जमानत कराकर न्याय की गुहार लगाने पहुंची है। हेतराम की शिकायत कलेक्टर से लेकर बांकी थाना में होने के बाद भी उस पर कार्यवाही नहीं हो रही है।