बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन का दौरा किया, जेलेंस्की से मिले

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन रविवार को जापानी राजधानी पहुंचे और राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की से मिलने से पहले इसके बाहरी इलाके का दौरा किया;

Update: 2023-01-23 05:31 GMT

कीव। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन रविवार को जापानी राजधानी पहुंचे और राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की से मिलने से पहले इसके बाहरी इलाके का दौरा किया। बीबीसी ने बताया कि कंजर्वेटिव सांसद ने कहा कि जेलेंस्की के निमंत्रण पर देश का दौरा करना 'सौभाग्य' की बात है।

ब्रिटेन में जॉनसन के व्यक्तिगत वित्त पर घोषित यात्रा नए सवालों के रूप में सामने आई, जिसमें दावा किया गया था कि बीबीसी के अध्यक्ष रिचर्ड शार्प ने जॉनसन को ऋण सुरक्षित करने में मदद की थी, जब वह प्रधानमंत्री थे।

जॉनसन की अगवानी राष्ट्रपति जेलेंस्की और अन्य मंत्रियों ने की।

जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर लिखा, "मैं कीव में यूक्रेन के मित्र बोरिस जॉनसन का स्वागत करता हूं। बोरिस, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद!"

जॉनसन ने बुचा और बोरोडायंका के शहरों का भी दौरा किया, जिन पर पिछले साल मार्च में रूसी सेना ने कब्जा कर लिया था और कथित तौर पर नरसंहार हुआ था।

Full View

Tags:    

Similar News