बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में

 भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने आस्ट्रेलियन ओपन में अब भी भारतीयों की उम्मीद को बरकरार रखा है

Update: 2018-01-23 17:27 GMT

मेलबर्न।  भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने आस्ट्रेलियन ओपन में अब भी भारतीयों की उम्मीद को बरकरार रखा है। बोपन्ना ने मंगलवार को अपनी जोड़ीदार हंगरी की तीमिया बाबोस के साथ साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 

बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी ने मंगलवार को मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे दौर में अमेरिका की वानिया किंग और क्रोएशिया के फ्रांको स्कुगोर की जोड़ी को मात दी। 

बोपन्ना-बाबोस ने दूसरे दौर में वानिया-फ्रांको की जोड़ी को एक घंटे और चार मिनट के भीतर 6-4, 6-4 के अंतर से बाहर का रास्ता दिखाया। 

मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना-बाबोस का सामना अमेरिका की अबिगेल स्पियर्स और कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन कबाल की जोड़ी से होगा। 

भारत के अन्य खिलाड़ी लिएंडर पेस, पूरव राजा और दिविज शर्मा इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। 

बोपन्ना को भी पुरुष युगल वर्ग में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन मिश्रित युगल वर्ग में उन्होंने अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हुई हैं। 
 

Tags:    

Similar News