नारी शक्ति की सफलता पर लिखी पुस्तक का हुआ विमोचन

गलगोटिया विश्वविद्यालय के फोरेंसिक सांइस विभाग की स्नातक पाठयक्रम की छात्रा कुमारी सलोनी शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक;

Update: 2017-07-20 18:00 GMT

ग्रेटर नोएडा (देशबन्धु)। गलगोटिया विश्वविद्यालय के फोरेंसिक सांइस विभाग की स्नातक पाठयक्रम की छात्रा कुमारी सलोनी शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक जिसका शिर्षक आउट, ऑफ द ड्रीम पार्क इन टू द रेवोलेशन ऑफ बेडस्सरेय, का विमोचन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. रेनू लूथरा के कर कमलो के द्वारा किया गया। 

इस नोबल के द्वारा लेखिका ने ऐसी लड़की का किरदार दर्शाया है, जिसने आज के युग के समाजिक कुरितियों तथा दबाव के बावजूद परेशानियों से उभर कर समाज के बीच खुद को स्थापित करते हुए नाम कमाया है। लेखिका ने नोबल के द्वारा नारी शक्ति को उजागर करने का सफल प्रयास किया है।

कुलपति और अन्य प्रवक्ताओं ने पुस्तक की लेखिका के प्रथम प्रयास विशेषकर बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना से प्रेरित रचना की प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य के लिए आर्शिवाद दिया। कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं दूरसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. अमिताभ श्रीवास्तव, फोरेंसिक सांइस विभाग अध्यक्ष प्रो. विमल सरकार, स स खान और विश्वविद्यालय के अन्य पाठ्यक्रमों के अध्यापक और छात्र, छात्राएं उपस्थित रहें। 

Tags:    

Similar News