यूनान की राजधानी एथेंस में अदालत के बाहर बम धमाका
यूनान की राजधानी एथेंस में एक अदालत के बाहर हुए बम धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-22 11:28 GMT
एथेंस। यूनान की राजधानी एथेंस में एक अदालत के बाहर हुए बम धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि कल इस बम धमाके से पहले यूनान के दो मीडिया संस्थानों को धमाके की चेतावनी प्राप्त हुई थी।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके विस्फोट में इस्तेमाल किये गये थेले को इमारत के बाहर से बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कैमरे की फुटेज की जांच कर रहे हैं।