बम विस्फोट से दहला पाकिस्तान, 6 लोग ज़ख्मी
पाकिस्तान के क्वेटा शहर में सोमवार को सड़क किनारे हुए विस्फोट में छह लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, नियमित गश्त कर रहे फ्रंटियर कॉर्प्स के कर्मियों के वाहन को निशाना बनाकर सड़क किनारे किए गए;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-02 14:19 GMT
इस्लामाबाद | पाकिस्तान के क्वेटा शहर में सोमवार को सड़क किनारे हुए विस्फोट में छह लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, नियमित गश्त कर रहे फ्रंटियर कॉर्प्स के कर्मियों के वाहन को निशाना बनाकर सड़क किनारे किए गए विस्फोट में चार सुरक्षा कर्मी और दो नागरिक घायल हो गए।
समाचार पत्र 'डॉन' की वेबसाइट के मुताबिक, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
इस घटना की एक जांच शुरू कर दी गई है।