बम की अफवाह से मची अफरातफरी

उत्तर प्रदेश में वाराणसी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर भीड़भाड़ वाले सिगरा क्षेत्र में आज एक साथ तीन लावारिस अटैचियों में बम मिलने की अफवाह से अफरातफरी मच गई;

Update: 2017-09-29 17:42 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर भीड़भाड़ वाले सिगरा क्षेत्र में आज एक साथ तीन लावारिस अटैचियों में बम मिलने की अफवाह से अफरातफरी मच गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्राचीन धार्मिक नगरी में नवरात्र एवं दुर्गापूजा की धूम के बीच बम से भरी तीन अटैचियों के मिलने की सूचना से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।

पुलिस अधिकारी दल-बल एवं ऐहतियाती उपायों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए।

बम निरोधक दस्ते ने अटैचियों की जांच पड़ताल की तो उनमें पहनने के कपड़े एवं इलाज से संबंधित कागजात मिले।
इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

अटैचियों में बम होने की सूचना के कारण जांच पूरी होने से पहले बड़ी संख्या में राहगीर एवं स्थानीय निवासी मौके जमा हो गए।

पुलिस ने ऐतियातन उन्हें मौके से कुछ दूर हटा दिया, लेकिन वे जांच पूरी होने तक वहां मौजूद रहे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान मौके से मिले आधार कार्ड एवं अन्य कागजातों से पता चला कि दो अटैचियां

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की निवासी उर्मीला देवी नामक महिला की हो सकती है, जबकि तीसरी के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

Full View

Tags:    

Similar News