सीरिया के पूर्वी घौता में बमबारी, 6 मरे

सरिया के पूर्वी घौता इलाके में शनिवार को अज्ञात विमानों से बमबारी की गई, जिसमें एक बच्ची सहित कम से कम छह नागरिक मारे गए

Update: 2018-03-03 22:32 GMT

दमिश्क। सरिया के पूर्वी घौता इलाके में शनिवार को अज्ञात विमानों से बमबारी की गई, जिसमें एक बच्ची सहित कम से कम छह नागरिक मारे गए। अमेरिकी युद्ध निगरानी समूह की ओर से बताया गया कि बमबारी में अल-मोहामदिया और बेइत सावा कस्बों को निशाना बनाया गया। मगर यह नहीं बताया गया कि बमबारी सुबह नौ बजे से पहले की गई या बाद में, जबकि सीरिया सरकार मंगलवार से लागू पांच घंटे के संघर्षविराम का पालन कर रही है।

सीरिया सरकार का दावा है कि उसने आम नागरिकों को पूर्वी घौता छोड़ने की अनुमति दे दी है। वहीं आधिकारिक समाचार एजेंसी सना ने आरोप लगाया कि नागरिकों पर गोलीबारी कर विद्रोही भागने की कोशिश करते हैं।

एफे न्यूज के मुताबिक, पूर्वी घौता के पूर्वी व दक्षिण-पूवी इलाकों में सीरिया सरकार के रूस समर्थित दस्ते और आतंकवादी संगठन जैश अल-इस्लाम के विद्रोहियों के बीच युद्ध जारी है। 

Full View

Tags:    

Similar News