अफगानिस्तान में बम विस्फोट, तीन पुलिस अधिकारियों की मौत

अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत खोस्त में देर रात बम विस्फोट में प्रांतीय पुलिस प्रमुख सहित तीन पुलिस अधिकारी मारे गये;

Update: 2020-05-08 12:57 GMT

काबुल । अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत खोस्त में देर रात बम विस्फोट में प्रांतीय पुलिस प्रमुख सहित तीन पुलिस अधिकारी मारे गये।

प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद हलीम फिदाई ने आज इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा, "खोस्त प्रांत के पुलिस प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल सैयद अहमद बाबाजई, उनका सहायक अधिकारी और एक पुलिस अधिकारी नादर शाह कोट जिले में रात लगभग 11 बजे आईईडी विस्फोट में शहीद हो गये।"

उन्होंने बताया कि इस घटना के समय पुलिस का वाहन जैन खेल इलाके में एक तालिबानी आतंकवादी का पीछा करते हुए धूल भरे रास्ते से गुजर रहा , इसी दौरान वह एक आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गया।


Full View

Tags:    

Similar News