बोलती नदी को एनजीओ महासंघ ने समर्थन दिया
धमतरी के युवा आमीर हाशमी का युवाओं को समर्पित अब तक का बड़ा नदी अभियान बोलती नदी को एनजीओ महासंघ की सभी 200 संस्थाओं ने समर्थन दिया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-11-27 15:57 GMT
धमतरी। धमतरी के युवा आमीर हाशमी का युवाओं को समर्पित अब तक का बड़ा नदी अभियान बोलती नदी को एनजीओ महासंघ की सभी 200 संस्थाओं ने समर्थन दिया है।
इसके तहत 16 जिलों के संयोजक और 1500 से अधिक वालेंटियर्स नदियों की सुरक्षा एवं स्वच्छता के लिए युवाओं को जागरूक करेंगे। इसके अंत में आइडिया फॉर सेव रिवर की चुनी हुई योजनाओं को प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा।