टला बड़ा रेल हादसा, हमसफर एक्सप्रेस को लेकर आई ये खबर, मचा हड़कंप

बिहार के पश्चिमी चंपारण में हमसफर एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है.;

Update: 2022-09-10 17:48 GMT

बिहार: दिल्ली से कटिहार जा रहे हमसफ़र एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतर गई जिसके बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। हालाकिं किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। ट्रैन के पटरी से उतरने की घटना पश्चिमी चंपारण के बगहा इलाके में हुई है।
इस दुर्घटना को लेकर रेलवे के अधिकारी ने बताया कि समस्तीपुर मंडल के पनियहवा-नरकटियागंज रेलखंड पर आज करीब 3 बजे हरिनगर से गुजरते समय गाड़ी संख्या 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का एस-1 और एस-2 कोच पटरी से उतर गया.
रक्सौल और नरकटियागंज से दुर्घटना राहत यान घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. रेलवे ने बताया की किसी भी यात्री इस हादसे में घायल नहीं हुआ है। ट्रेन दुर्घटना पश्चिमी चंपारण के बगहा इलाके में हुई है. ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद आवाजाही ठप्प हो गई है.

Tags:    

Similar News