बक्सर में तीन वर्षीय बच्चे का शव बरामद

बिहार में बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव से पुलिस ने आज तीन वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया;

Update: 2020-05-04 11:44 GMT

बक्सर । बिहार में बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव से पुलिस ने आज तीन वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नगपुरा गांव निवासी लालू यादव का तीन वर्षीय पुत्र रियांश कुमार कल सुबह से लातपा था। इस सिलसिले में परिजनों ने सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

आज सुबह रियांश का शव उसके घर के निकट से बरामद किया गया है। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं।
सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Full View

Tags:    

Similar News