निकाय चुनाव तैयारी : डीएम एसएसपी ने बूथो का निरीक्षण किया
नगर निकाय चुनाव से संबंधित पोलिंग पार्टियों के रवाना होने तथा स्ट्रांग रूम व प्रस्तावित मतगणना हॉल का डीएम, एसएसपी ने स्थलीय निरीक्षण किया;
- सुरेन्द्र सिंह भाटी
शिकारपुर। जनपद बुलंदशहर (शिकारपुर) नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण कराने हेतु प्रशासन द्वारा तैयारी पूर्ण करने में जुटी । जिला अधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा शंभू नाथ इंटर कॉलेज को बनाए गए नगर निकाय चुनाव से संबंधित पोलिंग पार्टियों के रवाना होने तथा स्ट्रांग रूम व प्रस्तावित मतगणना हॉल का स्थलीय निरीक्षण कर सत्यापन किया । उन्होंने अपने निरीक्षण में मतदान केंद्रों एवं मतदान स्थलों पर रखरखाव एवं शौचालय बिजली पानी का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर निकाय से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बूथो पर बैरिकेडिंग बिजली पानी साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें, तथा हर बूथ पर जाकर संबंधित अधिकारी विजिट करें। अगर किसी प्रकार की समस्या है तो हमें जानकारी से अवगत कराया जाए ताकि समय रहते हुए समस्या को ठीक कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया पालन कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई है। नगर पालिका नगर पंचायत वार्ड सभासद के संभावित प्रत्याशी मतदाताओं से डोर टू डोर पहुंचकर जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं। प्रशासन की ओर से भी निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियां की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
उप जिला अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से मतदान केंद्रों को श्रेणी
वार चिन्हित किया गया है। शिकारपुर नगर पालिका में 25 वार्ड हैं। मतदान के लिए 13 मतदान केंद्र, 43 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इस अवसर पर
एसडीएम अरविंद कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी सतेंद्र कुमार , कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने पुलिस बल के साथ , अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।