एयर इंडिया बेचने का कड़ा विरोध किया बीएमएस ने

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने विमानन क्षेत्र की सरकारी कंपनी एयर इंडिया को बेचने का कड़ा विरोध किया

Update: 2020-01-28 17:34 GMT

नयी दिल्ली । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने विमानन क्षेत्र की सरकारी कंपनी एयर इंडिया को बेचने का कड़ा विरोध करते हुए  आज कहा कि सरकार को इस निर्णय पर फिर से सोच विचार करना चाहिए।

बीएमएस के महासचिव बृजेश उपाध्याय ने यहां कहा कि सरकार को एयर इंडिया बेचने के फैसले पर सौ बार विचार करना चाहिए। यह फैसला किसी भी तरह से देशहित में नहीं है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां आरंभ से ही देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी कंपनियों को बेचा रहा है और सामाजिक क्षेत्र में व्यय घटाया जा रहा है।

उन्होेंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में निजी क्षेत्र बेहतर काम करता है तो कुछ में सरकारी की उपस्थिति जरूरी होती है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की अलग प्रकृति होती है और ये सामाजिक उद्देश्य के लिए होती है। इनका आकलन मुनाफे से नहीं किया जा सकता है।

 उपाध्याय ने कहा कि देश को एयर इंडिया की जरुरत है और यह कंपनी उन मार्गों पर भी सेवा देती है और मुनाफे में नहीं है। इन मार्गों पर निजी क्षेत्र की कोई कंपनी सेवा देने के लिए तैयार नहीं होगी। इसको ध्यान में रखते हुए बीएमएस का मानना है कि सरकार को एयर इंडिया में विनिवेश के फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए।
 

Tags:    

Similar News