खोजी कुत्ता भी नहीं लगा पाया हत्यारे का सुराग

ग्राम पंचायत सारबेहरा 9 9 अप्रैल को रात 8 बजे 61 वर्षीय फकरुद्दीन खान के हत्यारे का जहां खोजी कुत्ता के आने के बाद भी पता नहीं चल पाया है;

Update: 2018-04-12 12:24 GMT

गौरेला। ग्राम पंचायत सारबेहरा 9 9 अप्रैल को रात 8 बजे 61 वर्षीय फकरुद्दीन खान के हत्यारे का जहां खोजी कुत्ता के आने के बाद भी पता नहीं चल पाया है वहीं पूरे गांव में शोक व्याप्त है। खासकर परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में में इस तरह के नृशंस हत्या पर लोगों में दहशत भी व्याप्त है।

बताते चले कि 9 अप्रैल की शाम लगभग 8 बजे फकरुद्दीन खान अपनी दुकान से घर की ओर जा रहे थे  तभी  किसी ने  ल_  से हत्या कर दी थी। मृतक के परिजन खोजी कुत्ते की मांग की  जिससे सुबह खोजी कुत्ता के बाद शव का  पोस्टमार्टम में जाने दिया। सुबह  एसडीओपी के द्वारा खोजी कुत्ता मंगाया  गया था।

सुबह ही डीएसपी अभिषेक सिंह, थाना प्रभारी  विलियम टोप्पो, इंस्पेक्टर यू एस नेताम अपने  दलबल के साथ  ग्राम पहुंचे। उनके बाद  खोजी कुत्ता भी पहुंचा। यद्यपि हत्यारे ने एक भी सबूत नहीं छोड़ा था इसलिए कुत्ते ने अपना कोई करिश्मा नहीं दिखा पाया।

फोरेंसिक अधिकारी खून का नमूना लेकर गए। जबकि  डंडे की जबरदस्त चोट से सिर में हड्डी टूट जाने और सिर में गंभीर चोट आने से अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हो गई हत्याकांड के आरोपी के  खोज में आम आदमी से लेकर पुलिस घंटों घटना स्थल के आसपास चाहती पास ही बने स्कूल, चर्च के आसपास  छानती रही, पुलिस को मौके से ल_ को पास की ही नाली से जप्त किया गया, परंतु कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

इधर पुलिस को जमीन विवाद में शामिल  लोगों से गहराई से पूछताछ कर रही है। अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है। डीएसपी, थानाध्यक्ष   देर शाम तक घटना स्थल पर खोजबीन करते देखे गए तथा लोगों से जानकारी लेते देखे गए। मृतक की सुपुत्रों ने बताया कि  रात 8 बजे लगभग पिता फकरुद्दीन दुकान से घर की ओर निकले थे ।  

उन्होंने बताया कि दुकान से घर की ओर जब जा रहे थे घर के पहले मोड़ के पास पहुचे ही थे  तभी पहले से घात लगाए बैठे थे , जिसने मृतक के आते ही सिर पे जोर से हमला किया, हमला कर ही रह था तभी मृतक के छोटे बेटे ने हमलावर को हमला करते हुए देखा ए चिल्लाते ही हमलावर भाग  निकला स्तानीय लोगो के द्वारा  इसमें कहीं दो राय नही कि हत्यारा पहले से घर के आसपास मंडरा रहा था तथा जैसे ही मृतक  निकला वह पीछे हो लिया है तथा चर्च के पास   मौका देखकर सिर में  पर वार किया है जो उसके बीचो-बीच सिर के उपर जोरदार हमला किया जिस जख्म हुआ है। भागा है तथा लगभग दस गज उत्तर दिशा में वह गिर पड़ा है।

गिरने के साथ हत्यारे ने उस पर दोबारा वार किया है जिसमें मृतक  ने बाएं हाथ से बचाने की कोशिश की है परंतु धारदार हथियार से उसकी चेहरे सहित उसके सिर, चेहरे के ऊपर, आंख, पैर व अन्य  को बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। जिससे उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई तथा हत्यारा वहां से भाग खड़ा हुआ है। हालांकि पुलिस संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए ले गयी है ।

Tags:    

Similar News