प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत

बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में घायल प्रखंड कार्यालय के एक कर्मचारी की आज तड़के इलाज के दौरान मौत हो गयी।;

Update: 2020-02-13 13:00 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में घायल प्रखंड कार्यालय के एक कर्मचारी की आज तड़के इलाज के दौरान मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मढ़ौरा प्रखंड कार्यालय में कार्यरत पप्पू कुमार (30) कल देर रात अपने मित्र के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी मढ़ौरा - इसुआपुर मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कर्मी को इसुआपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि पप्पू पटना जिले का निवासी था जो यहां छपरा शहर में किराये के मकान में रहता था। इस दुर्घटना में पप्पू के मित्र को मामूली चोटें आयी है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। शव पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News