राष्ट्रपति से मिली ब्लाइंड विश्व चैंपियन क्रिकेट टीम
ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बुधवार को यहां राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-25 01:41 GMT
नई दिल्ली। ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बुधवार को यहां राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।
राष्ट्रपति ने विश्व चैंपियन टीम को बधाई दी और खिलाड़ियों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। टीम ने कल केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। भारतीय टीम ने शारजाह में पाकिस्तान को हराकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया था।