पाकिस्तान: पूर्वी लाहौर शहर में विस्फोट से 1 की मौत, 8 घायल
पाकिस्तान के पूर्वी लाहौर शहर में आज एक बाजार में हुए जोरदार धमाके में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गये। राहत एवं बचावकर्मियों ने यह जानकारी दी।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-23 13:54 GMT
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्वी लाहौर शहर में आज एक बाजार में हुए जोरदार धमाके में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गये। राहत एवं बचावकर्मियों ने यह जानकारी दी।
इस विस्फोट के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है लेकिन पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल जियो न्यूज की शुरूआती रिपोर्टों के मुताबिक एक जेनरेटर के फटने से यह हादसा हुआ लेकिन घटनास्थल का मंजर बताता है कि यहां जोरदार विस्फोट हुआ है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से विस्फोट की घटनाओं में कम से कम 130 लोगों की मौत हो चुकी है और सैंकड़ों घायल हुए है।